UP Chunav 2022: मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट पर BJP-SP में सीधी टक्कर, क्या सेंधमारी होगी?
मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ठाकुरद्वारा के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2022 12:38 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट मुरादाबाद जिले में पड़ती है. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ठाकुरद्वारा में करीब 42 प्रतिशत मतदान हुए थे. इस सीट पर सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर रही है. मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ठाकुरद्वारा के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट का इतिहास
2017 के चुनाव में सपा के नावेद जन चुनाव जीते थे.
नावेद जन ने बीजेपी के राजपाल सिंह चौहान को हराया था.
2012 में बीजेपी कैंडिडेट कुंवर सर्वेश कुमार जीते थे.
2012 के चुनाव में विजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे थे.
2002 के चुनाव में कुंवर सर्वेश कुमार ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था.