Pilibhit Assembly Chunav: सपा के गढ़ में 2017 में संजय सिंह ने खिलाया था कमल, इस बार बदले हैं समीकरण
पीलीभीत शहर विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. इसमें 2017 में भाजपा के संजय सिंह गंगवार को बड़ी जीत मिली थी. इस सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 4:47 PM
Pilibhit Sadar Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. यह शहर उत्तराखंड की सीमा पर है. यह तराई का इलाका कहलाता है. पीलीभीत शहर विधानसभा से सबसे पहले चुनाव में कांग्रेस के निरंजन सिंह विधायक चुने गए. 2017 में भाजपा के संजय सिंह गंगवार को बड़ी जीत मिली थी. इस सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग है.