Shahjahanpur Dadraul Vidhan Sabha Chunav: शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं था. इसे शाहजहांपुर विधानसभा का ही हिस्सा कहा जाता था. लेकिन, 1967 में हुए परिसीमन के बाद यह विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. ददरौल विधानसभा का अधिकांश हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है. शाहजहांपुर जिले की अधिकतर बड़ी औद्योगिक इकाइयां इस विधानसभा में स्थापित हैं. इस विधानसभा में जिले के सबसे ज्यादा उद्योग स्थापित हैं. यहां रिलायंस का 1200 मेगावाट का पॉवर प्लांट लगा हुआ है. इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र के पिपरोला में यूरिया खाद बनाने का एक बहुत बड़ा कारखाना है. कभी कांग्रेस गढ़ कहीं जाने वाली इस विधानसभा में भाजपा ने 2017 के चुनाव में पहली बार परचम लहराया है. इस सीट पर 14 फरवरी को मतदान होना है.
संबंधित खबर
और खबरें