Lakhimpur Kheri Violence : आज लखीमपुर आएंगे राहुल गांधी? यूपी सरकार ने नहीं दी परमिशन, जानें लेटेस्ट अपडेट
Lakhimpur Kheri Violence: तिकुनिया मामले में सियासत जारी है. आज यानी बुधवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वे लखीमपुर खीरी जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 6:43 AM
Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे. यहां उनका हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. हालांकि, राहुल गांधी के इस कार्यक्रम की अनुमति राज्य सरकार ने नहीं दी है. रविवार को तिकुनिया में हुई हिंसा में 8 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद घटना स्थल पर जा रहे प्रियंका गांधी वाड्रा , सतीश चंद्र मिश्रा, चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
5-member Congress delegation led by Rahul Gandhi to visit Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh tomorrow
8 people including 4 farmers were killed in violence in the district on Sunday
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाते समय सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. बाद में धारा-144 के उल्लंघन करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रियंका पर हरगांव थाने की पुलिस ने 151, 107 और 116 के तहत केस दर्ज किया है.
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, 38 घंटे बीत चुके हैं. मुझे गिरफ्तारी को लेकर न तो कोई ऑर्डर दिखाया गया है और न ही नोटिस. मुझे चार अक्टूबर को सुबह 4.30 बजे अरेस्ट किया गया. अरेस्ट करने वाले अधिकारी डीसीपी पीयूष कुमार सिंह (CO City, Sitapur) ने मौखिक तौर पर बताया कि सेक्शन 151 के अंतर्गत यह गिरफ्तारी की गई है.
प्रियंका गांंधी वाड्रा के बयान के अनुसार, जिस समय मुझे अरेस्ट किया गया, मैं सीतापुर जिले में यात्रा कर रही थी, जो कि लखीमपुरी खीरी जिले की सीमा से करीब 20 किमी दूर है, जहां धारा 144 लागू थी. मेरी जानकारी के अनुसार, सीतापुर में धारा 144 लागू नहीं थी.
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों के मरने की खबर है. किसान संगठनों की तरफ से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. किसानों और सरकार के बीच सोमवार को समझौता हो गया है.