Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया. ये मल्टी लेवल पार्किंग का हिस्सा बताया जा रहा है. इसकी चपेट में मजदूरों की पांच झोपड़ियां आने से 12 लोग मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकलकर्मी और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया. टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर ट्रामा-2 में भर्ती कराया, जहां प्रतापगढ़ निवासी मुकादमऔर उसकी दो माह की नवजात कन्या आयशा की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
संबंधित खबर
और खबरें