लखनऊ: यूपी में (Lok Sabha Election 2024) यूपी में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने शाम 6 बजे तक की वोटिंग के अंतिम आंकड़े जारी किए हैं. शाम को छह बजे 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम को 5 बजे तक प्रदेश 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इससे पहले 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ था.वहीं 11 बजे तक 27.06 प्रतिशत मतदान हुआ था.
शाम 6 बजे तक 54.02 प्रतिशत मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने शनिवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें सुल्तानपुर में 55.50, प्रतापगढ़ में 51.60, फूलपुर में 48.94, इलाहाबाद में 51.75, अंबेडकरनगर में 61.54, श्रावस्ती में 52.76, डुमरियागंज में 51.94, बस्ती में 56.67, संत कबीरनगर में 52.63, लालगंज (सु) में 54.14, आजमगढ़ में 56.07, जौनपुर में 55.52, मछलीशहर(सु) में 54.43, भदोही में 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ. साथ ही विधानसभा उप चुनाव गैंसड़ी में 51.10 प्रतिशत मतदान हुआ. फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान स्थल 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुर्नमतदान 73.99 प्रतिशत हुआ.
शाम 5 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान
यूपी में शाम 5 बजे तक कुल 52.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. शाम 6 बजे तक मतदान होगा. सबसे अधिक 59.53 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में दर्ज किया गया. इसके अलावा इलाहाबाद में 49.30, आजमगढ़ में 54.20, बस्ती में 55.03, भदोही में 50.67, डुमरियागंज में 50.62, जौनपुर में 52.65, लालगंज में 52.86, मछलीशहर में 52.10, फूलपुर में 46.65, प्रतापगढ़ में 49.65, संत कबीर नगर में 51.11, श्रावस्ती में 50.71, सुल्तानपुर में 53.60 फीसदी मतदान हुआ है.
दोपहर 3 बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान
यूपी में दोपहर में भीषण गर्मी के बावजूद पूर्वांचल के मतदाताओं में जोश बना हुआ हुआ है. दोपहर 3 बजे तक कुल 43.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सबसे अधिक 50.01 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में दर्ज किया गया. इसके अलावा इलाहाबाद में 41.04, आजमगढ़ में 45.38, बस्ती में 47.03, भदोही में 42.39, डुमरियागंज में 43.96, जौनपुर में 43.95, लालगंज में 346.63, मछलीशहर में 43.89, फूलपुर में 39.46, प्रतापगढ़ में 42.47, संत कबीर नगर में 43.49, श्रावस्ती में 43.50, सुल्तानपुर में 45.31 फीसदी मतदान हुआ है.
दोपहर 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक कुल 37.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सबसे अधिक 41.59 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में दर्ज किया गया. इसके अलावा इलाहाबाद में 34.06, आजमगढ़ में 38.37, बस्ती में 40.07, भदोही में 35.82, डुमरियागंज में 37.64, जौनपुर में 37.41, लालगंज में 38.12, मछलीशहर में 37.36, फूलपुर में 33.05, प्रतापगढ़ में 36.01, संत कबीर नगर में 36.99, श्रावस्ती में 36.74 सुल्तानपुर में 38.42 फीसदी मतदान हुआ है.
11 बजे तक 30.02 प्रतिशत मतदान यूपी में 11 बजे तक सबसे अधिक 30.02 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में इसके अलावा इलाहाबाद में 23.88, आजमगढ़ में 28.02, बस्ती में 29.80, भदोही में 25.51, डुमरियागंज में 27.74, जौनपुर में 26.81, लालगंज में 28.40, मछलीशहर में 27.18, फूलपुर में 22.85, प्रतापगढ़ में 26.35, संत कबीर नगर में 27.35, श्रावस्ती में 26.95 सुल्तानपुर में 28.11 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 9 बजे तक 12.9 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया था.
बस्ती में पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
उधर बस्ती में पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बस्ती सदर विधान सभा के सेक्टर दो के बूथ नंबर 58 के पीठासीन अधिकारी को तबीयत खराब होने के कारण एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. बस्ती सदर विधानसभा बूथ 303, कप्तानगंज विधानसभा के बूथ नंबर 395, रूधौली विधानसभा की बूथ नंबर 465 की ईवीएम खराब हो गई थी. इसके चलते मतदान देर में शुरू हुआ.इसके अलावा प्रतापगढ़ में कई बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना है.
ईवीएम एवं VVPAT मशीन में कुछ स्थलों पर आई तकनीकि खराबी को सही कर लिया गया है वर्तमान में मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रहा है।@ceoup @ECISVEEP pic.twitter.com/fgwpCVb5r6
— DM BASTI (@dmbas_) May 25, 2024
9 बजे तक 12.9 फीसदी मतदान छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटे में 12.9 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक 14.61 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर और सबसे कम फूलपुर में 7.41 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा इलाहाबाद में 9.37, आजमगढ़ में 14.11, बस्ती में 14.26, भदोही में 12.84, डुमरियागंज में 13.38, जौनपुर में 12.91, लालगंज में 10.95, मछलीशहर में 13.33, प्रतापगढ़ में 12.89, संत कबीर नगर में 12.73, श्रावस्ती में 9.95 सुल्तानपुर में 14.11 फीसदी मतदान हुआ है.
धनंजय सिंह और पत्नी श्रीकला रेड्डी ने वोट डाला
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने वोट डाला. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की है. साथ ही कहा कि जौनपुर से बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी.
#WATCH | Uttar Pradesh | Former MP from Jaunpur, Dhananjya singh says, "I am trying and that's my message that more people come and vote for the BJP and the process goes on peacefully… BJP will win from here and that too with a big margin." https://t.co/UmC3RvR60B pic.twitter.com/kPvgP8mL9b
— ANI (@ANI) May 25, 2024
उधर अंबेडकर नगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने भी अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने जनता से संविधान बचाने की लड़ाई में अपना योगदान देने की अपील की है.
मैंने अपना मतदान कर दिया है, लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर के समस्त जनपद वासियों से अपील करता हूं कि अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें और संविधान बचाने की इस लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें।@yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/cuWOU0M4Ar
— Lalji Verma (@LaljiVermaSP) May 25, 2024
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में