लखनऊ में मंडराया कोरोना का खतरा, हफ्ते भर में मिला दूसरा केस

Corona Case: आशियाना क्षेत्र में इससे पहले भी एक कोविड केस सामने आया था. 60 साल की एक बुजुर्ग, जो 7 मई को उत्तराखंड यात्रा पर गए थे, 14 मई को लखनऊ लौटने के बाद बीमार हो गए.

By Shashank Baranwal | May 30, 2025 9:53 AM
an image

Corona Case: उत्तर प्रदेश में कोरोना दिन ब दिन अपने पैर तेजी से पसार रहा है. एक हफ्ते के भीतर लखनऊ में कोराना का दूसरा मामला सामने आया है. कोविड का यह मामला राजधानी के आशियाना इलाके में पुष्टि हुई है. दरअसल, उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा से लौटी 53 साल की महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

5 पहले बिगड़ी थी तबियत

दरअसल, 53 साल की महिला का स्वास्थ्य 5 दिन पहले बिगड़ गया था. महिला को अचानक सर्दी, जुकाम और बुखार की समस्या होने लगी. ऐसे में उसने एक निजी डॉक्टर से इलाज करवाया, लेकिन जब आराम नहीं हुआ तो उसने जांच करवाई. जांच रिपोर्ट आने पर महिला कोविड पॉजिटिव निकली. फिलहाल, महिला का इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी UP को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, ये रहा कार्यक्रम का शेड्यूल

यह भी पढ़ें- 30 मई से इन जिलों में बदले LPG गैस के दाम, अपने शहर का भाव जानें

महिला का इलाज जारी

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के अनुसार, महिला में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह अभी स्वस्थ हैं. इससे पहले भी आशियाना में उत्तराखंड से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. फिलहाल, महिला के परिवार में किसी में लक्षण नहीं हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और स्थिति की निगरानी कर रहा है. अगर लक्षण आते हैं, तो परिजनों की जांच कराई जाएगी.

यहां मिला था पहला केस

गौरतलब है कि आशियाना क्षेत्र में इससे पहले भी एक कोविड केस सामने आया था. 60 साल की एक बुजुर्ग, जो 7 मई को उत्तराखंड यात्रा पर गए थे, 14 मई को लखनऊ लौटने के बाद बीमार हो गए. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें PGI में भर्ती कराया. इस दौरान जब जांच रिपोर्ट सामने आई, तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें- Lucknow News: सुबह तड़के गोलीकांड बदमाश का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version