लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीददारों को झटका, सर्किल रेट में 25% तक इजाफा, यह इलाका सबसे महंगा

Lucknow Land Circle Rate Hike: लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है. जिला प्रशासन ने शहर के 26 प्रमुख इलाकों में सर्किल रेट में 25% तक बढ़ोतरी की है. गोमतीनगर सबसे महंगा इलाका बन गया है. नई दरों से मकान और फ्लैट खरीदना महंगा होगा.

By Shashank Baranwal | July 2, 2025 10:19 AM
an image

Lucknow Land Circle Rate Hike: लखनऊ में जमीन और प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब राजधानी में जमीन खरीदना और भी महंगा हो गया है. दरअसल, 10 साल बाद लखनऊ में सर्किल रेट में संशोधन किया गया है, जिसके तहत जिला प्रशासन ने राजधानी की 26 प्रमुख कॉलोनियों के नए सर्किल रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.

1 अगस्त से लागू होंगे नए सर्किल रेट

जिला प्रशासन की तरफ से कृषि, आवासीय और व्यावसायिक जमीनों के सर्किल रेट में इजाफा किया गया है. यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू करने का प्रस्ताव है. हालांकि, उससे पहले प्रशासन ने आपत्तियों और सुझाव की मांग की है, जिसकी आखिरी तारीख 17 जुलाई है. इसके बाद 18-27 जुलाई के बीच आपत्तियों को सुलझाने का काम किया जाएगा.

गोमतीनगर बना सबसे महंगा इलाका

गोमतीनगर में सर्किल रेट अब ₹33,000 से ₹77,000 प्रति वर्गमीटर तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही महानगर और इंदिरानगर जैसे पॉश इलाकों में भी रेट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.

  • महानगर – ₹41,000 से ₹65,000 प्रति वर्गमीटर
  • इंदिरानगर – ₹35,000 से ₹50,000 प्रति वर्गमीटर
  • अलीगंज, अशोक मार्ग, अमराई गांव, सुभाष नगर में भी रेट बढ़े हैं.

यहां सबसे कम सर्किल रेट

  • अनंतनगर योजना – ₹15,000 से ₹18,000
  • सुषमा पैलेस, शांतिनगर, ओरिएंटल सिटी मड़ियाव, गुडंबा योजना – ₹18,000 से ₹25,000
  • वृंदावन योजना – ₹25,000 से ₹28,000

नए रेट का असर

जमीन के सरकारी मूल्यांकन में भारी बदलाव से मकान और फ्लैट खरीदने वालों को ज्यादा स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी.

इसलिए बढ़ाया गया सर्किल रेट

जिला प्रशासन के मुताबिक, सर्किल रेट में यह बदलाव किसानों की मांग, राजस्व की वृद्धि और जमीन के वास्तविक मूल्य के अनुरूप मूल्यांकन के लिए किया गया है. इस बदलाव के साथ सरकार के खजाने में इजाफा होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version