Lucknow News: लखनऊ एक और स्कूल में बम की सूचना, बाहर निकाले गए बच्चे, हड़कंप

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के एक स्कूल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी एक बड़े स्कूल में बम की सूचना मिल चुकी है, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था.

By Amit Yadav | May 13, 2024 2:33 PM
an image

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के गोमती नगर इलाके के एक स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. स्कूल में बम डिस्पोजल स्क्वायड बम की तलाश कर रहा है. स्कूल का नाम विबग्योर बताया जा रहा है. इसके अलावा एलपीएस, सेंट मैरी स्कूल कठौता को भी बम का ई-मेल भेजा गया है. स्कूलों के प्रिंसपल ने बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेजकर बच्चों को ले जाने के लिए कहा है.

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पुलिस उपायुक्त पूर्वी
ने बताया कि सोमवार को पीजीआई, आलमबाग, गोमती नगर और विभूति खंड के चार स्कूलों में मेल से बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर माता-पिता को बच्चों को जाने दिया गया. इसके बाद पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वायड और एंटी सबोटाज टीम के माध्यम से पूरे स्कूल की जांच की गई है. किसी भी जगह कोई अप्रिय वस्तु नहीं मिली है. ई-मेल एक ही एड्रेस से भेजे गए हैं. इस ई-मेल को लेकर साइबर टीम, एसटीएफ और एटीस से जांच करायी जाएगी.

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को भी मिली थी धमकी
इससे पहले वृंदावन योजना स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को भी मेल भेजकर बत की सूचना दी गई थी. यहां भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल को खाली कराया था. इसके बाद पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी. एमिटी स्कूल में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version