Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बदमाश और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ कल्याण अपार्टमेंट के पास हुई, जिसमें फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया.
मुठभेड़ में आरोपी घायल
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी पुलिस टीम को संदिग्ध लगी. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन को तेजी से भगाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया. पीछा करते समय गाड़ी असंतुलित होकर एक स्थान पर टकरा गई. जैसे ही पुलिस पास पहुंची, गाड़ी से उतरे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी.
यह भी पढ़ें- 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली चमकने और तेज आंधी का खतरा
#WATCH लखनऊ: DCP ईस्ट शशांक सिंह ने कहा, "आज सुबह गाजीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान SHO गाजीपुर की पूरी टीम को एक बिना नंबर प्लेट की सफेद गाड़ी आते हुए दिखी। उन्होंने उससे पूछताछ करने के लिए रोकने का प्रयास किया।… https://t.co/84l651KA3m pic.twitter.com/sQ1coZsYqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
साथियों की तलाश जारी
पकड़े गए बदमाश की पहचान फरमान पुत्र साबिर अली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, फरमान के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरमान के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के कल्याण अपार्टमेंट के पास पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी है। pic.twitter.com/hhbMKRawQn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
25 मई को हुआ था विवाद
25 मई को गाजीपुर इलाके में आरोपी फरमान का खाना खाते समय होटल संचालक मुरसलीन से विवाद हो गया था. इस दौरान फरमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुरसलीन का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया और लगातार फायरिंग करता रहा. पीछा करते हुए उस पर तीन राउंड गोलियां चलाई गईं. फिलहाल, मुरसलीन का इलाज जारी है.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में