हड़ताल के बावजूद नहीं बुझेंगे शहर के बल्ब, प्रशासन ने इन्हें सौंपी बिजली की कमान

Lucknow News: प्रशासन की इस पहल को हड़ताल के बीच बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रखने की एक रणनीतिक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

By Shashank Baranwal | May 26, 2025 10:29 AM
an image

Lucknow News: प्रदेश भर में 29 मई को प्रस्तावित बिजली विभाग की हड़ताल को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है. निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों द्वारा की जा रही इस हड़ताल के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में इंजीनियरिंग और ITI के छात्रों को बिजली आपूर्ति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है.

शिक्षक और छात्र अलर्ट

जिला प्रशासन के निर्देश पर राजकीय पॉलीटेक्निक और ITI संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों को बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर इन्हें फील्ड में उतारा जाएगा.

छात्रों को दी गई ट्रेनिंग

राजधानी के पांच राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों और एक PPP मॉडल कॉलेज में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल शाखा के 1500 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा, पांच राजकीय ITI में करीब 500 छात्र बिजली से संबंधित व्यावसायिक कोर्स कर रहे हैं. इन सभी को विशेष ट्रेनिंग भी दिया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में बिजली व्यवस्था संभाली जा सके.

यह भी पढ़ें- महिला कार्यकर्ता संग वायरल वीडियो में फंसे बीजेपी नेता, पार्टी ने मांगा जवाब, देखें Video

यह भी पढ़ें- 26 मई को यूपी के सभी जिलों में LPG गैस की रेट लिस्ट जारी, जानें अपने शहर की कीमत

परीक्षा के अगले ही दिन फील्ड पर लगेगी ड्यूटी

हीवेट पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ने जानकारी दी कि संस्थान के 150 छात्रों की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त हो रही हैं. हड़ताल की स्थिति में अगले ही दिन उन्हें फील्ड ड्यूटी पर लगाया जा सकता है. इसके लिए उन्हें पहले ही ट्रेनिंग दी गई है. वहीं, लखनऊ पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य अनिल भारती ने बताया कि विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को सतर्क कर दिया गया है. बीते सप्ताह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया था कि हड़ताल के दौरान किसी भी बिजली समस्या के समाधान में तकनीकी छात्रों और शिक्षकों की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की मौत

प्रशासन की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रखने की कोशिश

प्रशासन की इस पहल को हड़ताल के बीच बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रखने की एक रणनीतिक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, कर्मचारियों की हड़ताल कितनी व्यापक होती है, यह देखना बाकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version