लखनऊ की युवती से पहले दुष्कर्म, फिर बदलवाया धर्म… निकाह के नाम पर रचा खेल!

Lucknow News: लखनऊ की एक युवती ने नाजिल नामक युवक पर दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के नाम पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर निकाह किया और शादी के बाद बेटी संग भी अश्लीलता की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By Abhishek Singh | July 13, 2025 11:03 PM
an image

Lucknow News: इंदिरानगर की रहने वाली युवती का दावा है कि उसकी पहचान हसनगंज के निरालानगर निवासी नाजिल से तब हुई जब वह हाईस्कूल में पढ़ती थी. उस दौरान नाजिल लगातार उससे दोस्ती करने का प्रयास करता और शादी के लिए मानसिक दबाव डालता था. युवती के अनुसार, जब उसने इस रिश्ते से इनकार किया तो नाजिल ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इस तनावपूर्ण माहौल में उसके पिता की मृत्यु हो गई, जिससे परिवार की जिम्मेदारियां उसके कंधों पर आ गईं. यह घटना उसके जीवन में भावनात्मक और मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुई.

नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म और वीडियो के जरिये ब्लैकमेलिंग का आरोप

युवती का गंभीर आरोप है कि एक दिन नाजिल उसे धमकी देते हुए अपने साथ ले गया. वहां उसे कुछ नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई. इस दौरान नाजिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए. पीड़िता ने बताया कि बाद में इन्हीं वीडियो और फोटोज का इस्तेमाल करके आरोपी ने उसे लगातार ब्लैकमेल किया. वह धमकाता था कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो यह सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिससे वह समाज में बदनाम हो जाएगी.

धर्म परिवर्तन के दबाव के बाद निकाह का दावा

समय बीतने के साथ जब पीड़िता ने शादी के लिए हामी भरी तो नाजिल ने धर्म परिवर्तन की शर्त रखी. युवती के अनुसार, उसने काफी विरोध किया, लेकिन बार-बार की धमकियों और दबाव के चलते अंततः उसने धर्म बदल लिया. इसके बाद दोनों ने 18 अगस्त 2020 को निकाह कर लिया। शादी के बाद वे इंदिरानगर इलाके में एक किराए के मकान में रहने लगे. युवती को उम्मीद थी कि अब सब कुछ सामान्य होगा, लेकिन उसके मुताबिक शादी के बाद भी उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा.

घरेलू हिंसा और काम करने पर आपत्ति के आरोप

निकाह के बाद पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया. घरेलू खर्च चलाने के लिए जब उसने एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी शुरू की, तो नाजिल ने इसका विरोध किया. युवती का कहना है कि वह काम पर जाने से रोकता था, शक करता था और जबरदस्ती शारीरिक हिंसा करता था. एक बार तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश भी की. हालात इतने बिगड़ गए कि पीड़िता को अपनी बच्ची के साथ अलग रहने का फैसला लेना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी परेशानियां कम नहीं हुईं.

परिवार पर भी गंभीर आरोप, बेटी से अश्लीलता की शिकायत

पीड़िता ने सिर्फ नाजिल ही नहीं, बल्कि उसके भाइयों आदिल और कादिर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि दोनों अक्सर उनके घर आते थे और उस पर गलत नजर रखते थे. कई बार उन्होंने दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की. इसके अलावा, युवती ने चौंकाने वाला आरोप लगाया कि नाजिल उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी अनुचित व्यवहार करता था. उसने यह भी दावा किया कि बच्ची को जबरन शराब और नशीली दवाएं दी जाती थीं. यह आरोप जांच का विषय बना हुआ है.

खानपान और धार्मिक आस्था पर दबाव का दावा

शादी के बाद युवती को सिर्फ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना ही नहीं झेलनी पड़ी, बल्कि उसकी धार्मिक मान्यताओं को भी ठेस पहुंचाई गई. उसने बताया कि निकाह के बाद नाजिल और उसके परिवार वाले उस पर जबरदस्ती मांसाहारी खाना, खासकर गाय और भैंस के मांस का सेवन करने का दबाव डालते थे. जब उसने मना किया तो उसे मारपीट कर डराया गया. यह व्यवहार उसकी धार्मिक आस्था, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आत्मसम्मान के खिलाफ था.

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में तलाक की अर्जी की पुष्टि

हसनगंज थाने में युवती की तहरीर पर नाजिल और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, धमकी, धर्म परिवर्तन सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक, जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी नाजिल ने कुछ समय पहले पीड़िता से तलाक की अर्जी लगाई थी. बाकी आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहराई से जांच कर रही है. मेडिकल, डिजिटल साक्ष्य और बयान दर्ज किए जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version