बंगाल से बांग्लादेश, फिर चीन… इंटरनेशनल टर्टल तस्करी का पर्दाफाश, STF के हत्थे चढ़ा तस्कर

Lucknow News: STF के DCP दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सूचना के आधार पर हुई. उप निरीक्षक हरीश सिंह चौहान की टीम को पता चला था कि कछुओं की खेप बिहार और पश्चिम बंगाल भेजी जा रही है.

By Shashank Baranwal | June 7, 2025 7:31 AM
an image

Lucknow News: लखनऊ के बंथरा इलाके में शुक्रवार रात को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 102 जीवित इंडियन रुफ्ड टर्टल यानी भारतीय कछुए बरामद किए गए। पुलिस ने देर रात लतीफ नगर के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया.

नकदी के साथ कई सामान बरामद

तस्कर का नाम पिंकू बताया जा रहा है, जो कि हरौनी का रहने वाला है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक बाइक, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1,770 रुपए नकद भी जब्त किए हैं. STF के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कुल 15 कछुओं की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 11 प्रजातियों का अवैध व्यापार होता है. तस्कर इन कछुओं का उपयोग मांस, पालतू जानवर और आयुर्वेदिक दवाओं के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें- डांस फ्लोर बना शूटिंग रेंज! युवक की खुलेआम फायरिंग से दहशत, बार बालाएं सहमीं, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- श्रद्धालु की सांसें अटकीं, बंदर ले भागा हीरे से भरा बैग, 8 घंटे बाद पुलिस ने किया बरामद

विदेशों में पहुंचाए जाते हैं कछुए

पूछताछ में पिंकू ने बताया कि वह लखीमपुर, बहराइच, सीतापुर और उन्नाव से कछुओं को लखनऊ लाता है. इसके बाद ये कछुए पश्चिम बंगाल के व्यापारियों के माध्यम से बांग्लादेश, म्यांमार होते हुए चीन, हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया तक पहुंचाए जाते हैं.

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

STF के DCP दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सूचना के आधार पर हुई. उप निरीक्षक हरीश सिंह चौहान की टीम को पता चला था कि कछुओं की खेप बिहार और पश्चिम बंगाल भेजी जा रही है. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version