UP News: 300 स्कूलों पर प्रशासन की गिरी गाज, आखिर क्यों भेजा गया नोटिस?

UP News: लखनऊ में परिवहन विभाग ने 15 साल से पुराने व अनफिट स्कूल वाहनों पर सख्ती शुरू की है. एआरटीओ प्रशासन ने 300 स्कूलों को नोटिस भेजा है और चेतावनी दी है कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Shashank Baranwal | July 11, 2025 1:25 PM
an image

UP News: लखनऊ में स्कूलों द्वारा संचालित अनफिट व पुराने वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. ARTO प्रशासन ने राजधानी के 300 स्कूलों को नोटिस जारी किया है. दरअसल, प्रशासन की तरफ से 15 साल से ज्यादा पुराने या अनफिट वाहनों को लेकर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी.

डीएम के निर्देश के बाद शुरू हुई कार्रवाई

चार जुलाई को हुई परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि स्कूलों में चल रहे जर्जर व पुराने वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जा.। इसके अनुपालन में गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन द्वारा यह नोटिस जारी किया गया.

यह भी पढ़ें- कंधे पर शव, घुटनों तक पानी, शव यात्रा बनी संघर्ष की कहानी, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- दवा के पैसे नहीं थे, कर्ज में डूबे कारोबारी ने लाइव में बयां किया दर्द, फिर खुद को मारी गोली

कंडम वाहन हटाने का निर्देश

नोटिस में सभी स्कूल प्रबंधकों को जुलाई के अंत तक 15 साल से अधिक पुराने सभी कंडम वाहनों का पंजीकरण निरस्त कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे हर महीने परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक अपने स्तर पर आयोजित करें.

प्राइवेट वाहनों की जानकारी अनिवार्य

परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी विद्यालय में बच्चों को निजी वाहनों से लाया और ले जाया जा रहा है, तो विद्यालय प्रशासन को 7 दिनों के भीतर वाहन संख्या, प्रकार और फोटो सहित विस्तृत जानकारी परिवहन विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करानी होगी.

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

आरटीओ प्रशासन के पीके सिंह ने बताया कि अभियान के तहत लखनऊ के करीब 300 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है. अगर नोटिस के बावजूद अनफिट वाहन चलते पाए गए, तो न केवल वाहन सीज किए जाएंगे बल्कि विद्यालय प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कौन है आकाश? जिसने बंदर और कुत्ते को बना दिया सोशल मीडिया व्लॉगर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version