महराजगंज : खेत में काम कर रही महिला को जबड़े में दबाकर खींच ले गया तेंदुआ, मौत
मृतका की पहचान नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित सेमरहवा गांव निवासी शारदा राजभर (45) के रूप में की गई है. वन क्षेत्र में तेंदुए की आवाजाही काफी रहती है. उत्तरी चौक वन क्षेत्र के रेंजर आर.पी.सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए ने महिला को मार डाला.
By अनुज शर्मा | September 10, 2023 9:56 PM
महराजगंज (एजेंसी) : महराजगंज जिले के उत्तरी चौक वन रेंज के सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य में रविवार को एक तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित सेमरहवा गांव निवासी शारदा राजभर (45) के रूप में की गई है. वन क्षेत्र में तेंदुए की आवाजाही काफी रहती है. उत्तरी चौक वन क्षेत्र के रेंजर आर.पी.सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए ने महिला को मार डाला.
वन अधिकारी ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियों को देखते हुए सतर्क रहने का भी आग्रह किया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव के पास जंगल के किनारे खेतों में काम करने गई एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसकी गर्दन दबोच ली. उन्होंने बताया कि महिला के परिवार के सदस्य ने मदद के लिए शोर मचाया जिसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ पड़ोसियों की मदद से तेंदुए को भगाया गया. हालांकि, महिला की मौके पर ही मौत हो गई.अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.