UP Film Shooting Location: यूपी फिल्म निदेशकों की पहली पसंद बन रहा है. फिल्म निर्माताओं की माने तो लखनऊ, सीतापुर बनारस, कानपुर समेत उप्र में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए यहां लोकेशन के साथ बहुत कुछ नया मिल रहा है. यहां लोगों को सबसे ज्यादा कंटेंट मिलता है. यहां फिल्म वालों को तहजीब भी मिलती है तो तमाम मनोरंजन से जुड़े मामले भी रहते हैं. ऐसे में हर कोई अपनी फिल्मों के साथ यूपी आना चाहता है. मौजूदा समय हर साल करीब 25 से 30 बड़ी फिल्मों की शूटिंग लखनऊ, सीतापुर कानपुर, बनारस, बरेली, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद और बुंदेलखंड के इलाकों में होती है. भोजपूरी और अन्य भाषा की फिल्मों को अगर गिने तो यह संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी. ओटीटी फ्लेटफॉर्म की फिल्मों के शूट होने का भी लखनऊ बड़ा हब बन चुका है. पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति ने बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित किया. शुरूआत में सैफ अली खान की बुलेट राजा, ऐश्वर्या राय बच्चन की उमराव जान जैसी फिल्मों में यूपी की अलग तस्वीर देखने को मिली.
संबंधित खबर
और खबरें