‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ गाने को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कन्हैया मित्तल के साथ मिलकर गाया है. इस गीत को शुभम शर्मा ने लिखा है, जबकि संगीत कैलाश श्रीवास्तव और सौरभ कोली का है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस गीत को ट्वीट किया है.
Also Read: UP Chunav 2022: यूपी में सब बा…BJP और CM योगी लिए रवि किशन ने तैयार किया रैप सॉन्ग, देखिए वीडियो
‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ गाने के माध्यम से बताया गया है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस गाने के जरिए बीजेपी ने हिंदू वोटरों को साधने की कोशिश की है. बताने का यह भी प्रयास है कि बीजेपी सरकार में ही राम मंदिर का निर्माण हो सकता है.
Also Read: ‘यूपी में सब बा’ फेम रवि किशन बोले- ‘BJP की जीत तय बा… जिंदगी झंड बा, विरोधी लोगन कवने बात के घमंड बा?’
गाने की अगली लाइन ‘मंदिर जब बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा’ के जरिए यह बताने का प्रयास किया गया है कि जब भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार होगा तो लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए अयोध्या आएंगे, जिससे पर्यटन का विकास होगा.
‘काशी अब सजने लगा है, डमरू भी बजने लगा है.. डमरू जब असर करेगा, सोच नजारा क्या होगा’ के जरिए काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता पर प्रकाश डाला गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को किया था.
‘मथुरा भी सजने लगी है, बंशी अब बजने लगी है, बंशी जब बज जाएगी, सोच नजारा क्या होगा’ के जरिए बीजेपी ने यह संकेत दिया है कि उसका अगला एजेंडा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर होगा. बता दें, बीजेपी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वह हिंदू वोटरों को अपने पाले में बरकरार रखना चाहती है. यह गाना इसी दिशा में किया गया एक प्रयास है. इस गाने का चुनाव में बीजेपी को कितना फायदा होगा, यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा.
Also Read: UP Elections 2022: यूपी चुनाव में श्रीलंकाई कनेक्शन, सुरों की जंग के बीच भाजपा का प्रचार गीत वायरल
बता दें, बीजेपी की तरफ से अब तक सोशल मीडिया पर कई गाने रिलीज हो चुके हैं. इसमें गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला का ‘यूपी में सब बा’ और दिनेश लाल सिंह निरहुआ का ‘आएंगे फिर योगी ही’ शामिल है. इसके साथ ही, एक गाना और वायरल हो रहा है, जो श्रीलंका के एक गाने की तर्ज पर बनाया गया है. इसके बोल हैं- यूपी में पूरे किये वादे… सब गाएं… सब के मन की है भाषा… यहां दोनों हैं आशा… यहीं मोदी.. यहीं योगी… यहीं उपयोगी… सर्वयोगी. आएगी बीजेपी ही…
Posted By: Achyut Kumar