Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने संसद के दोनों संसदों से लगभग 150 सांसदों का निलंबन को संसदीय इतिहास के लिए दु:खद और लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष विहीन संसद ठीक व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि वहीं निलंबित सांसदों का राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संसद परिसर में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना भी अनुचित और अशोभनीय है. मायावती ने गुरुवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में बीते दिनों सेंध लगाया जाने सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी को मिलकर संसद की सुरक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इस मामले पर सभी को गंभीरता से लेना चाहिए तथा इसके जो भी दोषी है उनके विरोध सख्त कानूनी कार्रवाई होना जरूरी है. मायावती ने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. विभिन्न धर्म को मानने वाली पार्टी है. देश में विभिन्न धर्मों के अलग-अलग पूजा स्थल बने हैं, जिनका हमारी पार्टी हमेशा सम्मान करते रही है और हम आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यूपी की अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का अगले महीने जो उद्घाटन होने के लिए होने जा रहा है, उसका हमारी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें