लखनऊ: बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला को तमंचा दिखाकर चेन लूटी, पर डरी नहीं भिड़ गई गुंडों से, सपा ने सरकार को घेरा

योगी सरकार के सख्ती के बाद भी उत्तर प्रदेश में बदमाश बेख़ौफ़ हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बदमाश दिनदहाड़े एक कारोबारी की पत्नी से चेन लूटते नजर आ रहे हैं.

By Sandeep kumar | April 20, 2023 5:02 PM
an image

Lucknow : योगी सरकार के सख्ती के बाद भी उत्तर प्रदेश में बदमाश बेख़ौफ़ हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बदमाश दिनदहाड़े एक कारोबारी की पत्नी से चेन लूटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार 2 बदमाश स्कूटी सवार महिला का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचते हैं और हेलमेट पहना एक बदमाश महिला को तमंचा दिखाकर चेन लूट लेता है. हालांकि, कारोबारी की पत्नी ने भी हिम्मत दिखाई और बदमाश से भिड़ गई. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई पर खुद को फंसा देख बदमाश चेन लेकर किसी तरह भाग निकले.

आपको बता दें कि पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. कृष्णानगर के मानसनगर इलाके में कारोबारी मनोज पंजाबी रहते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह उनकी पत्नी प्रीति दही लेने स्कूटी से डेरी गई थी. जब वह दही लेकर घर पहुंची और गेट खोलने लगी. इस बीच बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे. हेलमेट पहने एक बदमाश ने प्रीति के गले से सोने की चेन छीन ली. प्रीति ने विरोध किया और बदमाश का हाथ पकड़ लिया. छीनाझपटी में चेन जमीन पर गिर गई. यह देख बदमाश ने असलहा निकालकर प्रीति पर तान दिया और जमीन से चेन उठा ली.

प्रीति हिम्मत दिखाते हुए असलहाधारी बदमाश से भिड़ गई. किसी तरह बदमाश खुद को बचाकर बाइक सवार साथी के साथ भागने में सफल रहा. प्रीति ने पीछा किया, पर बदमाश हाथ नहीं लगे. इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. छानबीन के बाद पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली. पीड़िता ने पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर (UP 78 FK 2416) बताया है. पूरी घटना पीड़ित के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा वीडियो शेयर कर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की गई है.

ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लोग अब योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर जमकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं लखनऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि प्रकरण के संबंध में थाना कृष्णानगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, घटना के शीघ्र अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई हैं. आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले जालौन में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही 21 वर्षीय छात्रा की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि उसके पूर्व प्रेमी ने उसकी हत्या की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version