Indian Railways: आगरा रेल मंडल ने नौ स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल शुरू कर दिए हैं. उन सभी स्टॉल पर क्षेत्रीय उत्पाद लगाए गए हैं, जिससे कि लोकल उत्पादों को पूरे देश में बढ़ावा मिल सके. अभी तक आगरा रेल मंडल ने नौ स्टेशन पर चमड़े से निर्मित उत्पाद, संगमरमर के उत्पाद, नॉन खटाई, कृष्ण की मूर्ति और पोशाक, पेठा, हस्तशिल्प का सामान और मोटे अनाज से बने उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं. आगरा रेल मंडल के करीब 47 रेलवे स्टेशन पर इस तरह के उत्पाद की स्टाल लगाई जाएंगी. आगरा रेल मंडल के रेलवे स्टेशन पर आपको जिले के मुख्य उत्पाद के लिए शहर में नहीं जाना पड़ेगा. चाहे आगरा की कचौड़ी, संगमरमर का सामान, चमड़े निर्मित सामान, हस्तशिल्प, मथुरा के पेड़े, श्री कृष्ण की पीतल की मूर्ति और पोशाक, कोसीकला का दूध और दूध से निर्मित उत्पाद, शमशाबाद का प्रसिद्ध हस्त निर्मित गलीचा, खेरली का अचार, ईदगाह के कृत्रिम आभूषण यह सभी प्रमुख उत्पाद आपको अब रेलवे स्टेशन पर ही मिल जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें