लखनऊ में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध पर सटाया तमंचा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दो युवकों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध पर उसकी मां की हत्या करने व चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी. मुख्य आरोपी के भाई पर धमकी देने का आरोप है.
By Sandeep kumar | October 31, 2023 11:10 AM
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग में दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दो युवकों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध पर उसकी मां की हत्या करने व चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी. मुख्य आरोपी के भाई पर धमकी देने का आरोप है. वहीं यह वारदात युवती के घर में लगे CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से वह जेल भेजा गया. पीड़िता के मुताबिक 25 अक्तूबर को वह घर पर अकेली थी. मां ड्यूटी पर गई थीं. शाम करीब चार बजे आलमबाग के रामनगर निवासी सुमित उसके घर पर आया. दरवाजा न खोलने पर गाली गलौज करता रहा. फिर उसने दरवाजा तोड़ा और भीतर घुस गया. युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब वह नाकाम रहा तो उसने अपने साथी साहिल सिद्दीकी को भी बुला लिया.
आरोपी के भाई ने दी जान से मारने की धमकी- पीड़िता
युवती का आरोप है कि विरोध करने पर उन लोगों ने जमीन पर गिराकर जमकर पीटा. फिर कनपटी से तमंचा सटा दिया था, ताकि चिल्ला न सकूं. जिसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों भाग निकले. युवती का आरोप है कि सुमित का भाई अमन उसको लगातार धमकी दे रहा है कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो तेजाब से नहला देगा. साथ ही उसको बदनाम कर देगा. एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी सुमित की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सीसीसीटी फुटेज को कब्जे में लिया गया. बतौर साक्ष्य विवेचना में शामिल किया गया है. सुमित युवती का पहले से परिचित रहा है.
पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने दुष्कर्म के वक्त उसकी अश्लील फोटो भी क्लिक कीं. विरोध करने पर धमकी दी कि वह फोटो वायरल कर देंगे. धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. डर की वजह से वह पहले चुप थी. आखिर में 27 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज कराई. वहीं एडीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सुमित पुलिस की निगरानी में है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसको डेंगू हुआ है. घटना के बाद वह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर से उसके बारे में बातचीत की गई है. जब डॉक्टर उसको डिस्चार्ज करेंगे तब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं तीसरे आरोपी अमन की भूमिका की जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी.