UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 जनवरी को आना था लखनऊ, इन दो कारणों के चलते आगमन निरस्त
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस और राजधानी पर 7, 8 और 9 जनवरी को मौसम खराब रहने की पूर्वानुमान के आधार पर पार्टी ने पीएम मोदी की रैली स्थगित करने का निर्णय किया है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2022 7:33 AM
Lucknow News: लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में 9 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली स्थगित कर दी गई है. भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस और राजधानी पर 7, 8 और 9 जनवरी को मौसम खराब रहने की पूर्वानुमान के आधार पर पार्टी ने पीएम मोदी की रैली स्थगित करने का निर्णय किया है.
क्या हैं कारण?
बता दें कि मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जनवरी को 18 घंटे तक बारिश होने की संभावना है. इसी वजह से यह निर्णय किया गया है. हालांकि, भाजपा ने 9 जनवरी को लखनऊ में पहली चुनावी रैली की तैयारी बड़ी तेजी के साथ शुरू कर दी थी. इस रैली में करीब 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया था. मगर मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 7 से लेकर 9 जनवरी तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है.
सता रहा है डर!
ऐसे में आयोजन स्थल पर पानी जमा होने व कीचड़ होने के साथ ही मंच की व्यवस्था के चौपट होने के डर से यह फैसला करना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन निरस्त करने का दूसरा कारण यह भी है कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पार्टी के नेता इतनी बड़ी भीड़ जुटाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं.
कांग्रेेस ने पेश किया उदाहरण
यूं भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश में ऐसी किसी भी प्रकार की बड़ी रैली को आयोजित करने के साथ ही प्रदेश में किए जा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत महिला मैराथन को भी निरस्त कर दिया है. अब कांग्रेस ज्यादातर वर्चुअल रैली को ही अंजाम देगी. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार की नैतिकता है कि वह भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐसी बड़ी रैलियों से दूरी बनाए.