लखीमपुर मामले में 3 धाराओं में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी, आगे क्या है कानूनी रास्ता, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में गिरफ्तार किया गया है. उन पर तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2021 4:47 PM
Lakhimpur Kheri Violence: सीतापुर जनपद के हरगांव थाने की पुलिस ने पीएसी सेकेंड बटालियन के गेस्ट हाउस में हिरासत में ली गईं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व 11 के विरुद्ध मंगलवार को धारा 107/116 व 151 में कार्रवाई कर दी है. प्रियंका गांधी समेत 11 लोगों के विरुद्ध हरगांव पुलिस ने धारा 107/116 व 151 में पाबंद करने के लिए रिपोर्ट एसडीएम को भेजी है. एसडीएम की संस्तुति के बाद प्रियंका व उनके समर्थकों की पाबंदी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया जाएगा.
एसडीएम सदर पीएल मौर्य ने बताया प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर द्वितीय वाहिनी पीएसी के गेस्टहाउस में भेजा गया था. रिहाई के लिए फिलहाल अभी कुछ तय नहीं है. जरूरी नहीं कि प्रियंका गांधी वाड्रा को रिहाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाए. सीआरपीसी में कई धाराएं हैं, जिनमें मजिस्ट्रेट अस्थाई तौर पर आवश्यकता के अनुसार कहीं पर भी सुनवाई कर सकते हैं. निर्देश मिलते ही उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया जाएगा.
हालांकि, अभी भी इस मामले में प्रियंका गांधी की रिहाई को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने सोमवार भोर में लखीमपुर जाते वक्त प्रियंका गांधी वाड्रा को हरगांव में रोका था. इसके बाद इन्हेंं गिरफ्तार कर सीतापुर जिला मुख्यालय पर द्वितीय वाहिनी पीएसी के गेस्ट हाउस लाया गया था और तब से प्रियंका सीतापुर में ही हैं.
तहसील को भेजी रिपोर्ट में कुल 11 नाम गये हैं, जो इस प्रकार हैं –
प्रियंका गांधी
अजय कुमार उर्फ लल्लू
दीपेंद्र सिंह हुड्डा
दीपक सिंह
धीरज गुर्जर
अमित कुमार
हरिकांत
नरेंद्र शेखावत
संदीप
राजकुमार
याेगेंद्र
बता दें, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों के मरने की खबर है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप विभिन्न किसान संगठनों द्वारा लगाया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. किसानों और सरकार के बीच सोमवार को समझौता हो गया है.