लखनऊ. पूजा स्पेशल दो ट्रेनें नरकटियागंज होकर चलेंगी. 24 नवंबर से एक पूजा स्पेशल ट्रेन सहरसा से अंबाला कैंट और दूसरी रक्सौल से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी. ये ट्रेनें समस्तीपुर-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद होते हुए अंबाला कैंट तक और दूसरी रक्सौल होते हुए आनंद विहार तक चलेंगी. मंडल रेल प्रबंधन लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उन्हें आसान परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने सहरसा से अंबाला कैंट और रक्सौल से आनंद विहार तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 05577 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 24 नवंबर से 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 19:10 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शनिवार को 23:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05578 अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को 03:40 बजे अंबाला कैंट से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 09:45 बजे सहरसा पहुंचेगी.अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें