लखनऊ. पुरी से नई दिल्ली जा रही 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने से की सूचना से रेलवे में हड़कंप मच गया. ट्रेन के इंजन में बम होने की सूचना किसी ने मालगाड़ी के गार्ड को वाकीटाकी पर दी थी. गार्ड ने इस सूचना से डगमगपुर के स्टेशन अधीक्षक को अवगत कराया. इसके बाद आनन- फानन में ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोका गया. जिला प्रशासन पुलिस के अलावा वाराणसी से एटीएस को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ता ने एक- एक बोगी की जांच की. यह सुनिश्चित हो गया कि ट्रेन में बम नहीं है. सूचना गलत साबित हुई. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. करीब चार घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे.
संबंधित खबर
और खबरें