Vijaya Dashami: पूरे देश में केवल गोरखपुर में होता है राघव शक्ति मिलन

Vijaya Dashami: विजयादशमी के दिन देश भर में सिर्फ गोरखपुर में होता है राघव शक्ति मिलन. यह परंपरा का निर्वहन 1948 से लगातार चलते आ रही है. कोरोना काल में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया था.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कमेटी ने उस वर्ष कार्यक्रम को नहीं करने का निर्णय लिया था.

By Rajneesh Yadav | October 25, 2023 7:11 PM
an image

Vijaya Dashami: गोरखपुर, विजयादशमी के दिन देश भर में सिर्फ गोरखपुर में होता है राघव शक्ति मिलन. यह परंपरा का निर्वहन 1948 से लगातार चलते आ रही है. कोरोना काल में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया था.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कमेटी ने उस वर्ष कार्यक्रम को नहीं करने का निर्णय लिया था. गोरखपुर में मंगलवार को विजयदशमी के दिन अपनी प्राचीनतम परंपरा राघव शक्ति मिलन के। साक्षी बना जय घोष के बीच भगवान राम और मां शक्ति का मिलन मंगलवार को बसंतपुर तिराहे पर हुआ.भगवान राम ने मां की आरती की . इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.जयकारों से पूरा माहौल गूंजमान हो गया. दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा के बाद सैकड़ों की संख्या में प्रतिमाएं उसके पीछे थी.जैसे ही राघव शक्ति मिलन का कार्यक्रम हुआ दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा विसर्जन के लिए राजघाट की तरफ बढ़ गई.उसके बाद सारी मूर्तियां धीरे-धीरे बसंतपुर चौराहे से होते हुए राजघाट की तरफ निकली गई.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version