राहुल गांधी की भदोही की यात्रा रद्द, वायनाड रवाना हुए, 18 फरवरी को प्रयागराज में होंगे शामिल
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को छोड़कर वायनाड रवाना हो गए हैं. उन्हें वाराणसी से भदोही जनसभा में पहुंचना था. लेकिन वह यात्रा को छोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए निकल गए हैं.
By Agency | February 18, 2024 3:09 PM
भदोही (भाषा): राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर अचानक वायनाड रवाना हो गए हैं. उन्होंने भदोही की यात्रा को रद्द कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने शनिवार को रजपुरा चौराहे पर होने वाली जनसभा के मंच से यह जानकारी दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने मीडिया को बताया की शाम करीब चार बजे उन्हें यात्रा रद्द होने की जानकारी मिली है. राहुल गांधी को किसी आकस्मिक कारणों से अपने लोकसभा क्षेत्र में जाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से वो वाराणसी से एयरपोर्ट चले चले गए जहां से वह वायनाड जाएंगे.
भदोही में थी जनसभा उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को भदोही जिले में कंधिया रेलवे क्रसिंग से प्रवेश कर इंदिरा मिल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एक जनसभा को संबोधित करना था. तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी बाद में सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी.
यूपी में 17 फरवरी को शुरू हुई थी यात्रा गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करते हुए बिहार से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंदौली से यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद वो शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां से उन्हें भदोही जाना था, लेकिन अचानक यात्रा रद्द कर दी और राहुल गांधी वायनाड रवाना हो गए.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.