लखनऊ: यूपी में राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2024) की 10 सीटों के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा. शाम को ही मतगणना होगी. 11 प्रत्याशियों के नामांकन के कारण मतदान की स्थिति बनी है. बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी उतारकर समाजवादी पार्टी के तीसरे प्रत्याशी के लिए संकट खड़ाकर दिया है. राज्यसभा चुनाव में कुल 399 मतदाता हैं. 3 विधान सभा सदस्य जेल में हैं, इनको बेल नहीं मिली है. इसलिए सभी मतदान से वंचित रह जाएंगे. मतदान में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें