Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय, जानें कब होगी गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय कर दी गयी है. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर दी है. राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय होने की सूचना आने के बाद देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 28, 2023 2:47 PM
an image

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. राम भक्त जिस तारीख और दिन का इंतजार कर रहे थे, अब उसकी भी घोषणा कर दी गयी. राम लला अपने गर्भगृह में कब विराजेंगे इसकी तारीख आ गयी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. इसी दिन रामलला अपने विग्रह में विराजेंगे. गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके साथ ही मंदिर का कपाट राम भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर दी है.

जानकारी के अनुसार राम मंदिर में रामलला की पुरानी और नई दोनों प्रतिमाओं को स्थापित करने का प्लान है. राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय होने की सूचना आने के बाद देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें कि इसे पहले जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी थी कि अक्टूबर तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जनवरी 2024 में रामलला को गृभगृह में विराजित कराया जाएगा.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अगले वर्ष 22 जनवरी को रामलाला को स्थाई गर्भगृह में प्रतिष्ठित करने की तिथि निर्धारित की है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सर्राफा मंडल एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में यह जानकारी दी. उन्होंने एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्थाई गर्भगृह में राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहले कई तिथियों पर विचार-विमर्श हुआ. लेकिन, अब कई चरणों में विचार-विमर्श के उपरांत 22 जनवरी 2024 को अनुष्ठान कराया जाना प्रस्तावित किया गया है. उन्होंने बताया कि गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 34 सीढ़ियां बनाई गई है. राम लाला की मूर्ति अयोध्या में ही बनेगी. प्रतिमा 5 वर्ष के बालक की होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version