Ayodhya : शबरी रसोई में एक कप चाय और टोस्ट की कीमत ने मचाया बवाल, ADA ने नोटिस जारी कर इतने दिन में मांगा जवाब

अयोध्या में रामलला की दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है. लेकिन इसी दौरान शबरी रसोई में मिल रहे एक कप चाय और दो टोस्ट का बिल देख सब हैरान हैं. जिसको अयोध्या विकास प्राधिकरण संज्ञान में लिया है.

By Sandeep kumar | January 28, 2024 1:38 PM
an image

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के दर्शन के लिए उमड़ रही है. ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की है. साथ ही सीएम योगी भी वहां की व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर्स ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे पर स्थित मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स में बने रेस्टोरेंट ‘शबरी रसोई’ के बिल की तस्वीर पोस्ट की है. जिसे देख हर कोई हैरान है. जिसमें हम देख सकते हैं कि एक कप चाय 55 रुपए और दो टोस्ट 65 रुपए का बेचा जा रहा है. इसको लेकर यूजर ने कहा कि राम नाम की लूट है. हालांकि, इस पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी. दूसरे शख्स ने लिखा कि तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहां से आयेगी. सब राम को भुनाने में जुट गए हैं. तीसरे ने कहा कि सीसीडी की दो सौ की कॉफी तो सस्ती होगी ना. वहीं एक अन्य यूजर्स ने तस्वीर शेयर करने वाले से पूछ लिया तो ऐसे जगह क्यों जाते हो?? तुम्हें पकड़ के तो कोई ले नहीं गया होगा. सर्विस पूरी चाहिए पैसे देने के टाइम हवा खराब होती है. सैकड़ो स्ट्रीट वेंडर होंगे जिनका क्वॉलिटी भी होगी और रुपए भी बच जाते. वहीं अन्य शख्स ने लिखा कि वहां भंडारे भी चलते हैं, मुफ़्त में खाने को मिलेगा. सड़क पर बहुत से टी स्टाल हैं 10 रुपए की चाय मिलती है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir : रामलला के पुजारियों की संख्या 3 गुना बढ़ाई गई, दो शिफ्ट में पुजारी दे रहे हैं सेवा
अयोध्या विकास प्राधिकरण नें मांगा जवाब

वहीं इस मामले को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने संज्ञान में लिया है. शबरी रसोई को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर इस मामले में जवाब मांगा है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कहा कि आपके साथ किए गए अनुबंध में यहां आने वाले श्रद्धालुओ और तीर्थयात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉरमेट्री, पार्किंग एवं खान पान की सुविधा सस्ते दामों पर रहेगी. लेकिन आप द्वारा संचालित फैस्लिटी में शबरी रसोई का एक बिल वाट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाय की दर 55 रूपए रखी गयी है जो कि बाजार की दामों से काफी अधिक है. इस वायरल मैसेज से प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही है. आपको तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया जाता है कि खान-पान एवं अन्य सेवाओं की उचित दाम निर्धारित करते हुए 24 घंटे के अन्दर कार्यालय को सूचित करें. साथ ही तीन कार्य दिवस में इस मामले में स्पष्टीकरण दें. वरना श्रद्धालुओं से खान-पान की अधिक दाम वसूलने एवं प्राधिकरण की छवि को धूमिल करने के आरोप में आपका अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir : सरयू नदी में कीजिए वाटर मेट्रो से सफर, श्रद्धालुओं को जलविहार में नहीं होगी कोई कमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version