अयोध्या नगरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो से चल रही हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होनी है. इससे पहले अयोध्या में रेलवे से लेकर सुरक्षा इंतजामों के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच एक नई दिलचस्प खबर सामने आई है. जल्द ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या धाम हो सकता है. सीएम योगी के गुरुवार को अयोध्या दौरे के बीच इस बात का संकेत मिला है. सीएम की मंशा रामनगरी की गरिमा के अनुरूप इस पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के नाम में अयोध्या के बाद जंक्शन के स्थान पर धाम जोड़ा जाए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने यह इच्छा रेलवे उच्चाधिकारियों के समक्ष व्यक्त की. इसके अनुपालन को लेकर रेलवे में हलचल शुरू हो गई है. हालांकि रेलवे की ओर से अभी इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सीएम योगी ने रामजन्मभूमि पर राममंदिर निर्माण की नींव का कार्य पूरा होने के दौरान अक्टूबर 2021 में फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया था. इसका प्रस्ताव भी उनकी ओर से केंद्र को भेजा गया था. कैंट शब्द फैजाबाद में स्थित छावनी क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान में जोड़ा गया है. पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन के नए भवन को भी सीएम ने काफी सराहा है.
संबंधित खबर
और खबरें