40 मिनट में पूरा होगा लखनऊ-कानपुर का सफर, दोनों शहरों के बीच जल्द दौड़ेगी रैपिड रेल

Rapid Rail: कानपुर तक जाने वाली रैपिड रेल का रूट अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होगी. इस सुविधा के शुरू होने के बाद से लखनऊ-कानपुर के बीच की दूरी 40-50 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

By Shashank Baranwal | June 4, 2025 9:01 AM
an image

Rapid Rail: राजधानी लखनऊ से कानपुर का सफर आसान होने वाला है. बहुत जल्द दोनों शहरों के बीच रैपिड रेल दौड़ने वाली है. इस प्रोजेक्ट पर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) तेजी से काम कर रहा है, जिसके लिए NCRTC की टीम ने लखनऊ का दौरा किया था. NCRTC इस प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा करने की प्रक्रिया में जुट गया है. इसके संचालन से रोजाना सफर कर रहे यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

LDA ने दी मंजूरी

लखनऊ-कानपुर के बीच रैपिड रेल के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की मंजूरी मिल गई है. LDA की तरफ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दी गई है. इस दौरान LDA से पूछा गया कि क्या राजधानी में चल रही महायोजना पर रैपिड ट्रेन के चलने से प्रभाव पड़ेगा. इस पर LDA ने कोई आपत्ति न दर्ज करते हुए कहा कि बस डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाते समय शहर की महायोजना को ध्यान में रखा जाए.

यह भी पढ़ें- UP Weather: 60 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

हजारों यात्रियों को होगी आसानी

कानपुर तक जाने वाली रैपिड रेल का रूट अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होगी. इस सुविधा के शुरू होने के बाद से लखनऊ-कानपुर के बीच की दूरी 40-50 मिनट में पूरी की जा सकेगी. वर्तमान समय में कानपुर तक पहुंचने के लिए करीब 2-2.5 घंटे का समय लगता है. हजारों की संख्या में यात्री रोज कानपुर का सफर करते हैं. इस दौरान उन्हें जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है. लेकिन रैपिड ट्रेन के संचालन के बाद से यह सफर और ज्यादा आसान हो जाएगा.

मेरठ मॉडल के तहत होगा काम

खास बात यह है कि मेरठ मॉडल को यहां भी अपनाया जा रहा है. गौरतलब है कि NCRTC का प्रोजेक्ट मेरठ में भी चल रहा है. मेरठ से दिल्ली की यात्रा को आसान बनाने के लिए रैपिड ट्रेन पर काम तेजी से चल रहा है. इस ट्रेन में कई तरह की मॉडर्न सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिनमें ऑटोमेटिक डोर, हाई स्पीड, स्मार्ट टिकटिंग और स्पीड ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं.

कोहरे का नहीं पड़ेगा असर

लखनऊ-कानपुर रैपिड रेल की खास बात यह है कि इस पर मौसम का कोई असर नहीं होगा. यह मॉडर्न तकनीक से लैस होने वाली है. ठंड में पड़ने वाले कोहरे का भी इस पर खास असर नहीं होगा, जिससे यात्रियों को देरी की समस्या नहीं होगी. मौसम चाहे जो भी हो ट्रेन का संचालन सुचारू रूप से होगा. गौरतलब है कि इस रैपिड ट्रेन का प्रस्ताव साल 2015 में बनाया गया था. अप्रैल, 2021 में इस पर तत्कालीन प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने शासन स्तर पर वर्चुअल बैठक में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल बनाने की बात की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version