Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है. जूता अटैक का यह मामला एक कार्यक्रम के दौरान आया. युवक वकील की वेश में आया था. युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया. इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए. जूता उन तक नहीं पहुंच पाया. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों और स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी गई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ के हाथ से आरोपी युवक को छुड़ाकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. पुलिस की पूछताछ में युवक के नाम का खुलासा हुआ है. उसका नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है. उसने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयानों से वह दुखी था. वह पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति है. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस प्रकार के बयानों से हमें दुखी किया. इसलिए, हमने अपना विरोध जताया.
संबंधित खबर
और खबरें