सोनभद्र (Sonbhadra) के दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आदिवासी नेता के रूप में पहचान रखने वाले विजय सिंह गोंड़ (Vijay Singh Gaur) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. विजय सिंह गोंड़ ने 1980 में चुनावी सफर शुरू किया था. विजय सिंह गोंड़ विधानसभा सीट दुद्धी से 7 बार विधायक रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी की घोषणा की गई. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम के सुझाव मांगे है. और वोटर लिस्ट पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. बता दें कि प्रदेश की दुद्धी विधानसभा सीट भाजपा के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है. विधानसभा चुनावों में हर जगह जीत का परचम लहराने वाली भाजपा दुद्धी सीट जीतने में नाकाम रही थी. वर्ष 2022 में भाजपा को यह अवसर भी मिला तो अब विधायक रामदुलार गोंड को दुष्कर्म के अपराध में 25 वर्ष की सजा ने पार्टी को गहरा झटका दिया है. इससे पहले वर्ष 2017 में भाजपा और अपना दल-एस गठबंधन से निर्वाचित हुए हरिराम चेरो को भी कोर्ट ने तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. उन्हें आर्म्स एक्ट का दोषी पाया गया था. हालांकि तब तक हरिराम का कार्यकाल पूरा हो चुका था और वह बसपा में शामिल हो चुके थे.
संबंधित खबर
और खबरें