SP Candidate List 2022: सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की लिस्ट, काजल निषाद को कैम्पियरगंज से मिला टिकट

SP Candidate list 2022: सपा ने गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इसमें बीजेपी छोड़कर सपा में आए सपा में आये पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को आंबेडकर नगर की कटहरी से टिकट दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 3:37 PM
an image

SP Candidate list 2022: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. काजल निषाद को गोरखपुर की कैम्पियरगंज सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, पूजा पाल को कौशाम्बी की चायल सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को बलिया की बांसडीह और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को मऊ की घोसी सीट से टिकट दिया गया है.

  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को सिद्धार्थ नगर की इटवा से टिकट

  • बाहुबली अभय सिंह को अयोध्या की गोसाईगंज से टिकट

  • बसपा से सपा में आये पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को आंबेडकर नगर की कटहरी से टिकट

  • बसपा से सपा में आए त्रिभुवन दत्त को आंबेडकर नगर की आलापुर (सु) से मिला टिकट

  • पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह को गाजीपुर की जमनिया से बनाया गया प्रत्याशी

  • बीजेपी से सपा में आए पूर्व सांसद रमाकांत यादव को आजमगढ़ की फूलपुरपवई से मिला टिकट

  • बसपा से सपा में आए रामअचल राजभर को आंबेडकर नगर की अकबरपुर सीट से मिला टिकट

  • भाजपा सरकार में वन मंत्री रहे दारा सिंह चौहान को मऊ की घोसी सीट से टिकट

  • ब्राह्मण सम्मेलन करके चर्चा में आए बाबा दुबे को जौनपुर की बदलापुर सीट से टिकट

  • बसपा से आए हरिशंकर तिवारी परिवार के विनय तिवारी को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से टिकट

  • ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को देवरिया की पथरदेवा सीट से मिला टिकट

लखीमपुर खीरी की धौरहरा सीट से वरुन चौधरी, मोहम्मदी से दाउद अहमद, हरदोई की सवाइजपुर से पदमराज सिंह पम्पू, बालामऊ सुरक्षित सीट से रामबली वर्मा, अमेठी की तिलोई सीट से मो. नईम गुर्जर, प्रतापगढ़ की बाबागंज सुरक्षित सीट से गिरिजेश, इलाहाबाद की फूलपुर सीट से मुर्तजा सिद्दीकी, बाराबंकी की कुर्सी सीट से राकेश वर्मा, रामनगर से फरीद महफूज किदवई, बाराबंकी से धर्मराज सिंह यादव ‘सुरेश यादव’ और दरियाबाद से अरविंद सिंह ‘गोप’ को टिकट दिया गया है.

सपा ने फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से अभय सिंह, अंबेडकरनगर की आलापुर सुरक्षित सीट से त्रिभुवन दत्त, जलालपुर से राकेश पाण्डेय, बहराइच की महसी सीट से केके ओझा, बलरामपुर की गैसड़ी सीट से डॉक्टर एसपी यादव, बलरामपुर सुरक्षित सीट से जगराम पासवान, सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु सुरक्षित सीट से विजय कुमार, डुमरियागंज से सईदा खातून, बस्ती की कप्तानगंज सीट से अतुल चौधरी, गोरखपुर के पिपराइच सीट से अमरेंद्र निषाद, गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, सहजनवा से यशपाल रावत और खजनी सुरक्षित सीट से रूपवती को प्रत्याशी बनाया है.

बांसगांव सुरक्षित सीट से डॉक्टर संजय कुमार, देवरिया की रामपुर कारखाना सीट से गजाला लारी, भाटपार रानी सीट से आशुतोष उपाध्याय, आजमगढ़ की अतरौलिया सीट से संग्राम सिंह यादव, गोपालपुर से नफीस अहमद, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, निजामाबाद से आलम बदी, दीदारगंज से कमला कांत राजभर और लालगंज सुरक्षित सीट से बेचारी सरोज को सपा ने टिकट दिया है.

बलिया की सिकंदरपुर सीट से जियाउद्दीन रिजवी, फेफना से संग्राम सिंह, जौनपुर की शाहगंज सीट से शैलेंद्र यादव ललई, मल्हनी सीट से लकी यादव, केराकत सुरक्षित सीट से तूफानी सरोज, गाजीपुर की जंगीपुर सीट से वीरेंद्र यादव, चंदौली की सकलडीहा सीट से प्रभुनाथ सिंह, भदोही सीट से जाहिद बेग, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज सीट से अविनाश कुशवाहा और ओबरा से सुनील सिंह गौड़ को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.

सपा ने गोरखपुर की सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन गोरखपुर सदर से प्रत्याशी का अभी ऐलान नहीं किया गया है. इस सीट से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में हैं.

सपा की 56 प्रत्याशियों की लिस्ट में सोशल इंजीनियरिंग का ध्यान रखा गया है. लिस्ट में 7 ब्राह्मण, 7 यादव, 8 मुस्लिम, आठ अनुसूचित जाति और चार ठाकुर समाज के लोगों को टिकट दिया गया है.

Posted By: Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version