लखनऊ. हज यात्रा पर इस बार सऊदी एयरलाइन ने लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए 45 विमान उड़ाने की तैयारी में है. लखनऊ एयरपोर्ट से इस बार करीब 14 हजार लोग यात्रा करेंगे. लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से 21 मई को उड़ान शुरू होगी. बताया जा रहा है कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से 21 मई से 6 जून तक 45 विमान हज यात्रियों के लिए उड़ेंगे. इस बार 14 हजार से अधिक यात्री लखनऊ हवाईअड्डे से मदीना तक की यात्रा करने की उम्मीद है. हज के लिए विशेष उड़ानें सऊदी एयरलाइंस द्वारा संचालित करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें