Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मंदिर रोशनी से जगमग, देखें मनभावन फोटो

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन 'नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' जयकारों से गूंज रहा था. श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांकेबिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर सहित सभी मंदिर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहे थे. श्रद्धालुओं का उत्साह भी देखने लायक था.

By Amit Yadav | September 8, 2023 12:26 PM
feature

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर की छटा जन्माष्टमी पर देखने लायक थी. मंदिर के आसपास करीब 5 किलोमीटर इलाके में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी. भक्त लड्डू गोपाल के दर्शन के लिये लाइनों में लगे हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किये.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा प्रेम मंदिर भी हमेशा की तरह रंगीन रोशनी से नहाया हुआ था. पल-पल रंग बदलती लाइट और हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की जयकारों के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था.

रोशनी से नहाए प्रेम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी. मंदिर परिसर में हजारों लोग श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे हुए नजर आए. लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जैसे ही 12 बजे प्रेम मंदिर लड्डू गोपाल की जय के नारों से गूंज उठा.

जन्माष्टमी के मौके पर प्रेम मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया

जन्माष्टमी के मौके पर प्रेम मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया

जन्माष्टमी के मौके पर प्रेम मंदिर को विशेष रूप से सजाया गय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version