यूपी चुनाव: उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में नहीं उतरेंगे अखिलेश यादव, किया यह ऐलान…

यूपी चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में रथयात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2021 3:04 PM
feature

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सपा सुप्रीमो और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके बाद से यूपी की सियासी गलियों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में रथयात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश ने साफ कहा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके अलावा अखिलेश ने रालोद (RLD) के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की है. अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर विचार-विमर्श किया जाना है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि, वे पहले भी यह कहते आ रहे हैं कि यूपी के चुनावी दंगल में वे किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

Also Read: UP Chunav : हरदोई में अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर किए तीखे प्रहार, अंग्रेजों से की तुलना

अखिलेश के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चर्चा में उबाल आ गया. इसके पीछे सपा के पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव वर्तमान में चुनाव में तैयारी करने में ही व्यस्त हैं. ऐसे में उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया होगा. वर्तमान में अखिलेश यादव आजमगढ़ संसदीय सीट से सांसद हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version