UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश का PM नरेंद्र मोदी पर तंज- लोग बनारस में अपने अंतिम क्षण भी बिताते हैं
उन्होंने लिखा, ‘ये हैं आधुनिक खंडहर! भाजपा के राज में जौनपुर मेडिकल कॉलेज अभी तो ख़ुद बिस्तर पकड़े हुआ है…पता नहीं कब ये जनता का इलाज करने लायक होगा…अब बाइस के चुनाव में जनता भाजपा का इलाज करेगी.'
By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2021 6:52 PM
Lucknow News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्वीट कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन की खुशी मना रही भाजपा पर हमला कर दिया. इसके अलावा वे अधूरे पड़े कई अन्य विकास कार्यों का भी हवाला देकर भाजपा पर चुनावी प्रहार करते रहे. साथ ही, उन्होंने मीडिया से कहा, ‘यह अच्छा है कि कार्यक्रम एक महीने लंबा है. उन्हें (पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं को) वहां एक, दो या तीन महीने नहीं रहना चाहिए, लोग बनारस में अपने अंतिम क्षण भी बिताते हैं.’
#WATCH | "It's good that the programmes are one-month long (for Kashi Vishwanath in Varanasi). They (PM Modi & other BJP leaders) should stay there for not only one, two or three months, people also spend their last moments in Banaras," says SP Chief Akhilesh Yadav, in Saifai. pic.twitter.com/Sqs1AE2hoT
दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई पहुंचे हुए थे. वहां उन्होंने एएनआई से कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री ने इटावा में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, उन्हें किस सरकार ने शुरू किया था. उद्घाटन की गई जेल और पशु सफारी अभी भी शुरू नहीं हुई है. क्रिकेट स्टेडियम खंडहर में है. बिजली के बिल अधिक हैं. उन्होंने इटावा के साथ भेदभाव किया है.’
इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा, ‘यूपी की जनता इस बार बीजेपी सरकार को हटा देगी. जो एक्सप्रेस-वे बने हैं, वे एसपी के एक्सप्रेस-वे हैं. बीजेपी हमारे सामने झूठ बोल सकती है, लेकिन भगवान के सामने नहीं. सपा सरकार बनने के बाद जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को हम 25 लाख रुपये का मुआवजा देंगे.’
वाराणसी में हो रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि कार्यक्रम एक महीने लंबा है. उन्हें (पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं को) वहां एक, दो या तीन महीने नहीं रहना चाहिए, लोग बनारस में अपने अंतिम क्षण भी बिताते हैं.’
ये हैं आधुनिक खंडहर!
भाजपा के राज में जौनपुर मेडिकल कॉलेज अभी तो ख़ुद बिस्तर पकड़े हुआ है… पता नहीं कब ये जनता का इलाज करने लायक होगा… अब बाइस के चुनाव में जनता भाजपा का इलाज करेगी।
इसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर एक बार फिर भाजपा पर हमला कर दिया. उन्होंने लिखा, ‘ये हैं आधुनिक खंडहर! भाजपा के राज में जौनपुर मेडिकल कॉलेज अभी तो ख़ुद बिस्तर पकड़े हुआ है…पता नहीं कब ये जनता का इलाज करने लायक होगा…अब बाइस के चुनाव में जनता भाजपा का इलाज करेगी. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा. #भाजपा_ख़त्म’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जौनपुर में अधूरा पड़ा एक मेडिकल कॉलेज दिख रहा था.