Silver- Gold Rakhi: भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन का विशेष महत्व है. हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी बहनों को गिफ्ट दें कर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. इस बार राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर्व को कुछ ही दिन बचें हैं और अभी से बाजार राखियों से सज गए हैं. बाजारों में राखियों के ढेरों डिजाइन उपलब्ध हैं. लखनऊ के चौक सराफा बाजार में एक से एक डिजाइनर चांदी, सोने और डायमंड की राखी मौजूद है. जिनकी कीमत 100 से लेकर 2 लाख रूपये तक मौजूद है. जो लोगों को खुब अकर्षित कर रहीं है. राखियों के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए बात करते है. सार्राफा व्यापारी विनोद महेश्वरी से..
संबंधित खबर
और खबरें