सुपरस्टार रजनीकांत ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की तस्वीरें हुई वायरल

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत इन दिनों राजधानी लखनऊ में हैं. उन्होंने यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ​उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कुछ देर रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म जेलर भी दिखी. ये फिल्म दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जा रही है.

By Sanjay Singh | August 20, 2023 1:08 PM
an image

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत इन दिनों राजधानी लखनऊ में हैं. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने मुख्यमंत्री को संत मानते हुए उनके चरण छुए. हालांकि मुख्यमंत्री उन्हें ऐसा करने से रोकते नजर आए.

रजनीकांत की उम्र 72 वर्ष है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की उम्र 51 वर्ष है. माना जा रहा है कि सीएम के पैर छूने की वजह उनका संत होना है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रजनीकांत को भेंट प्रदान की. रजनीकांत और योगी आदित्यनाथ के बीच कई मुद्दों पर बात भी हुई.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रजनीकांत के साथ लखनऊ के थिएटर में हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ देखी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे कुछ समय के लिए ‘जेलर’ फिल्म देखने का मौका मिला. मेरी पहले से प्रतिबद्धताएं थीं अन्यथा मैं पूरी फिल्म देखता.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और इस फिल्म में उन्होंने जो कुछ भी देखा, वह उन्हें बहुत पसंद आया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रजनीकांत और उनकी फिल्म की बेहद प्रशंसा की.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रजनीकांत से मुलाकात के दौरान चर्चा भी की.

रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी शिष्टाचार मुलाकात की. रजनीकांत की फिल्म जेलर बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है. यह फिल्म लखनऊ में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है.

रजनीकांत रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पहुंचे. अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया और मुलाकात पर प्रसन्नता जाहिर की. रजनीकांत ने कहा कि उनकी अखिलेश यादव से नौ साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. उसी दिन से हम दोस्त हैं, हमारी फोन पर भी बात होती है.

उन्होंने कहा​ कि पांच साल पहले जब वह यहां एक शूट के लिए आए थे, तब अखिलेश यादव से मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब वह यहां हैं तो उनसे मुलाकात हुई. अखिलेश यादव ने इस मुलाकात पर ट्वीट कर कहा कि जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं.

उन्होंने कहा​ कि मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांतजी को देखकर जितनी खुशी होती थी, वो आज भी बरकरार है. हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है. रजनीकांत ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी लखनऊ में रजनीकांत से मुलाकात की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version