क्यों लगता है सूर्य ग्रहण
जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य ग्रहण लगता है. क्योंकि चंद्रमा के बीच में आने से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है. जिसे सूर्य ग्रहण कहते हैं. इस साल 2023 में सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल दिन गुरुवार को पड़ रहा है. (Surya Grahan 2023 Time) सुबह 07 बजकर 05 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक ही लगेगा.
सूर्य ग्रहण का असर कर्क राशि पर
इस साल 2023 में सूर्य ग्रहण का असर कर्क राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण कर्क राशि वालों के लिए मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि लाएगी. साथ ही उनके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा. किस्मत का साथ भी मिलेगा. जिसे करियर में अच्छी उन्नति के योग बन रहे हैं.
सूर्य ग्रहण का असर धनु राशि पर
सूर्य ग्रहण 2023 का असर सूर्य धनु राशि के लिए बेहद खास रहने वाला है. धनु राशि के जातकों के लिए यह सूर्यग्र हण बेहद शुभकारी है. घर में धार्मिक या मांगलिक कार्य का योग बना है. नौकरी में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं. करियर के क्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिलेगी.
Also Read: Akshaya Tritiya 2023 Date: कब है अक्षय तृतीया, यहां जानिए सही डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
सूर्य ग्रहण का असर मिथुन राशि पर
सूर्य ग्रहण 2023 का असर मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बेहद अनुकूल सिद्ध हो सकता है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कार्य क्षेत्र में मिथुन राशि के जातकों आत्मविश्वास मजबूत होगा. साथ ही नई जिम्मेदारी मिलेगी. इसके अलावा विदेश यात्रा का योग बन रहा है. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता का योग है.