Ram Mandir Nirman Update: अयोध्या, नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले संपूर्ण देश राममय होगा. देशव्यापी रामोत्सव मनाने की रणनीति तैयार की गई है. गांव गांव में अयोध्या से अक्षत व रामजन्मभूमि की रज ( मिट्टी ) भेजी जाएगी , जिसके पूजन व संकल्प के साथ ही उत्सव की शुरुआत होगी. इसके लिए देशभर में पांच लाख मंदिरों का चयन किया गया है. इन मंदिरों में रामजन्मभूमि की रज व यहां से भेजे गए अक्षत को प्रतिष्ठित किया जाएगा. इस आयोजन को उत्सवी रंग देने का जिम्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संभाला है. यहां से रज व अक्षत संघ के स्वयंसेवक ही देशभर में पहुंचाएंगे. इस सामग्री को पहले संघ के 45 प्रांत मुख्यालयों पर भेजा जाएगा. वहां जिले और फिर गांवों तक इनकी पहुंच सुनिश्चित की जाऐगी. अयोध्या से इस सामग्री को भेजने की शुरुआत ही उत्सव के साथ होगी. गत दिनों प्राण प्रतिष्ठा समिति की बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया. पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अक्षत व मिट्टी का पूजन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें