Sawan 2023: इस बार का सावन मास बेहद खास, शिवभक्तों को जलाभिषेक के लिए मिलेंगे आठ सोमवार

Sawan Maas 2023: वाराणसी. भोले की नगरी काशी में सावन महीने की विशेष मान्यता है. 4 जुलाई से शुरू हो रहा सावन इस बार अधिमास यानी एक माह बढ़ने से 58 दिनों का होगा और शिवभक्तों को जलाभिषेक के लिए आठ सोमवार मिलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 8:34 PM
feature

Sawan Maas 2023: वाराणसी. भोले की नगरी काशी में सावन महीने की विशेष मान्यता है. 4 जुलाई से शुरू हो रहा सावन इस बार अधिमास यानी एक माह बढ़ने से 58 दिनों का होगा और शिवभक्तों को जलाभिषेक के लिए आठ सोमवार मिलेंगे. लंबे समय के बाद यह पहला मौका होगा जब सावन में बाबा विश्वनाथ का दस स्वरूपों में शृंगार होगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि महादेव के प्रिय मास सावन में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले शिवभक्तों का स्वागत रेड कार्पेट पर होगा. मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर भक्तों की अगवानी में पुष्प वर्षा होगी धाम परिसर में धूप और बारिश से बचाव के लिए इंतजाम किए गए हैं. वह दरिया मैदागिन दशा सुमेग गंगा घाट के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने जाने का मार्ग तय कर दिया गया है. जो जिस मार्ग से प्रवेश करेगा दर्शन के बाद उसी मार्ग से उसे निकलना होगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 80 और घाट से विश्वनाथ धाम के लिए वाटर टैक्सी शुरू करने की तैयारी है. सावन के पहले सोमवार पर दस लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version