लखनऊः मुख्यमंत्री आवास के पास एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप
लखनऊः सीएम आवास के सामने अमेठी के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. पूरे परिवार ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. लेकिन आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को रोक लिया.
By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 3:03 PM
लखनऊः सीएम आवास के पास उस समय हड़कंप मच गया. जब युवक अपने परिवार के साथ आत्महत्या का प्रयास किया. यह पहली बार नहीं है जब किसी ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया हो. इससे पहले ही कई ऐसे मामले सामने आए हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया. पूरे परिवार ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. लेकिन सीएम आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को आत्महत्या करने से रोक लिया.
अमेठी के रहने वाले हैं पीड़ित
दरअसल पीड़ित परिवार अमेठी का रहने वाला है. पीड़ित का कहना है कि गांव के दबंगों ने उनकी जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत उन्होंने अमेठी में कई अधिकारियों से की. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. अधिकारियों से न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार सीएम योगी के जनता दरबार में गुहार लगाने पंहुच गए.
पीड़ित परिवार ने किया आत्महत्या का प्रयास
अमेठी से आए पीड़ित परिवार के तीन लोगों को जनता दरबार में भेजा. यहां उन्होंने दबंगों से आहात होने की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि सीएम आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को आत्महत्या करने से रोक लिया. इसके साथ ही परिवार के तीन लोगों को सीएम योगी के जनता दरबार में अधिकारियों से मिलाने के लिए भेज दिया.
हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. युवक ने एक उन्नाव के बीजेपी विधायक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आग लगा ली थी. युवक आनंद मिश्रा उन्नाव का ही रहने वाला था. उसने विधायक बंबा लाल दिवाकर उत्पीड़ने का आरोप लगाया था.
बता दें आनंद मिश्रा ने इसी साल 26 अप्रैल को एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. वहां मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कंबल व पानी डालकर उसकी आग बुझाई थी. इसके बाद आनंद को इलाज के लिए हजरतगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया था.