गोरखपुर. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 का नोट बंद करने का ऐलान कर दिया है. जिन लोगों के पास दो हजार के नोट हैं वह 30 सितंबर तक बदल सकते हैं. आरबीआई ने नोट बदलने के लिए बैंकों को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं. पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखा गया है. उत्तर प्रदेश में सभी बैंक अलग से काउंटर बनाकर नोट लेंगे. भीड़ को ध्यान में रखते हुए छांव का इंतजाम और पीने के पानी का पूरा इंतजाम रखने के निर्देश हैं. बैंक रोजाना रिपोर्ट तैयार करेंगे कि उन्होंने कितने मूल्य के नोट बदले. दो हजार रुपये के नोट के रूप में कितना कैश जमा हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस संबंध में बैंकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें