Lucknow Historical Monuments: छतर मंजिल,रोशन धोला कोठी और कोठी दर्शन विलास में रह सकेंगे पर्यटक

Lucknow Historical Monuments: कभी लखनऊ के नवाबों और उनकी बेगमों की रिहाइश रही शहर की चार ऐतिहासिक इमारतों में कुछ दिनों बाद पर्यटक भी दिन गुजार सकेंगे. इसके लिए छतर मंजिल , रोशन - उद्दौला कोठी , कोठी गुलिस्ताने - इरम और कोठी दर्शन विलास को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज होटल में तब्दील किया जाएगा.

By Rajneesh Yadav | August 3, 2023 7:41 PM
feature

Lucknow Historical Monuments: लखनऊ कभी लखनऊ के नवाबों और उनकी बेगमों की रिहाइश रही शहर की चार ऐतिहासिक इमारतों में कुछ दिनों बाद पर्यटक भी दिन गुजार सकेंगे. इसके लिए छतर मंजिल , रोशन – उद्दौला कोठी , कोठी गुलिस्ताने – इरम और कोठी दर्शन विलास को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज होटल में तब्दील किया जाएगा. पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब यह कवायद और तेज होगी. राजस्थान , गुजरात , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कई ऐतिहासिक इमारतों में होटल चल रहे हैं. अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों को भी हेरिटेज होटल में तब्दील किया जाएगा. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि हेरिटेज होटल संचालित करने के लिए अब तक 40 कंपनियां संपर्क कर चुकी हैं. इनमें ताज , ओबेराय , महिंद्रा ग्रुप समेत कई विदेशी ग्रुप भी शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version