Lucknow: उत्तर रेलवे (North Railway) के मुरादाबाद मंडल ने बिजली घरों को आसानी से कोयला आपूर्ति के लिए चार रूट की ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है. लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, बरेली रूट की यह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी. रेलवे ने दावा किया है कि इससे बिजली घरों को कोयला आपूर्ति में तेजी आयेगी.
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल सुधीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में गर्मी के कारण बिजली की खपत काफी बढ़ गई है. बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से चल सके इसके लिये बिजली घरों में कोयला की कमी न होना जरूरी है. बिजली घरों तक कोयला की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है.
उन्होंने बताया कि कोयला के सुगम और तीव्र गति से परिवहन के लिये भारतीय रेल कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों को उच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित कर रहा है. इसी कारण निम्नलिखित रेलगाड़ियों को उनके आगे लिखी में निरस्त करने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है.
इन ट्रेनों का संचालन हुआ निरस्त
-
गाड़ी संख्या 22453 ( लखनऊ- मेरठ सिटी ) JCO दिनांक 03.07.2022 से 05.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 22454 ( मेरठ सिटी- लखनऊ ) JCO दिनांक 04.07.2022 से दिनांक 06.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 14308 ( बरेली- प्रयागराज ) JCO दिनांक 03.07.2022 से 05.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या – 14307 ( प्रयाग राज संगम – बरेली ) JCO दिनांक 03.07.2022 से 05.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 04379 ( रोजा- बरेली ) JCO दिनांक 04.07.2022 से 06.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 04380 ( बरेली – रोजा ) JCO दिनांक 03.07.2022 से दिनांक 05.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 05531 (काठगोदाम – मुरादाबाद ) JCO दिनांक 03.07.2022 से 05.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 05332 ( मुरादाबाद -काठगोदाम ) JCO दिनांक 03.07.2022 से 05.07.2022 तक निरस्त रहेगी.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में