Train Fire News: यूपी के सीतापुर में असम जा रही मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, कारणों का पता लगा रही आरपीएफ
Train Fire News रेलवे की मालगाड़ी में आग लगने की जानकारी सामने आई है. पार्सल से भरी एक बोगी में आग लगी है. फायर ब्रिगेड व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई थी.
By Amit Yadav | June 17, 2024 3:07 PM
लखनऊ: किशनगंज से असम जा रही मालगाड़ी (Train Fire News) की एक बोगी में आग लग गई. सोमवार तड़के आग लगने के बाद मौके पर आरपीएफ व फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी. जिस बोगी में आग लगी है, उसे काटकर बाकी मालगाड़ी से अलगकर लिया गया है. बाहर से बंद बोगी में दर्जनों पार्सल रखे थे. बोगी के अंदर रखा अधिकतर सामान जल गया है. ले हुए सामान को बाहर निकाला गया है. बंद बोगी के अंदर आग कैसे लगी, इसके कारणों का आरपीएफ व फायर ब्रिगेड पता लगा रही है.
सुल्तानपुर में मालगाड़ी में लदे कोयले से उठा धुआं उधर भाषा एजेंसी के अनुसार सुल्तानपुर के पास वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया. तत्काल मालगाड़ी को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया और दमकल विभाग के दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया. सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के अधीक्षक वीके गुप्ता ने बताया कि मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी. सुल्तानपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को मालगाड़ी की बोगी में से धुआं उठता दिखा. जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया. उन्होंने बताया कि रेलवे की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के दल ने छह वाहनों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल कर्मी गिरवर प्रसाद ने बताया कि मालगाड़ी में कोयला लदा था.
#WATCH | Sitapur, Uttar Pradesh: Fire broke out in the bogie of a goods train travelling from Kishanganj to Assam, early morning today. Fire tenders were present at the spot. Police officials including RPF reached the spot. Details awaited. pic.twitter.com/mCfgM8kOJG