लखनऊः बेहद खूबसूरत है जनेश्वर मिश्र पार्क, यहां देखिए एशिया का सबसे बड़ा Park

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क है. जहां मछलियों से लेकर अनोखे तरह के फूलों की कई वैराइटी है. इस पार्क में ऐसी कई चीजें हैं जो आपने शायद ही कभी किसी दूसरे पार्क में देखी होगी.

By Shweta Pandey | August 8, 2023 1:26 PM
an image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क है. जहां मछलियों से लेकर अनोखे तरह के फूलों की कई वैराइटी है. इस पार्क में ऐसी कई चीजें हैं जो आपने शायद ही कभी किसी दूसरे पार्क में देखी होगी. चलिए  जानते हैं एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क के बारे में.

जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में स्थित है. यह पार्क करीब 376 एकड़ में फैला हुआ है. जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. इस पार्क में विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं, जो लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र है.

जनेश्वर मिश्र पार्क में हर साल सरकार लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करती है. यहां आपको बोटिंग, नृत्य-मंच, फुटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक मिल जाएगा.

जनेश्वर मिश्र पार्क में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसके अलावा इस पार्क में एक कहानी घर भी बनाया गया है. जो पूरी तरह डिजिटल चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

जनेश्वर मिश्र पार्क  को समाजवादी पार्टी के दिवंगत राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया है.  इस पार्क का उद्घाटन 5 अगस्त 2014 को शहर की आम जनता के लिए किया गया.

जनेश्वर मिश्र पार्क की यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 6 अगस्त 2012 को पार्क की आधारशिला रखी थी. यह पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था.

आपको बता दें जनेश्वर मिश्र पार्क 168 करोड़ रुपये (276,026.668 डॉलर) की लागत में तैयार किया गया था. यह पार्क लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version